Tuesday, September 7, 2010

बांबी


इन गर्मियों में ननिहाल जाना हुआ तो वहां बांबी द‍िख गई. फिर बांबी कविता की तरफ ध्‍यान गया. कविता ठेठ महानगर की है. बांबी तो एक बिंब है. देखिए यह इस तरह चित्र के साथ कैसी लगती है. यह कविता जगत का मेला संग्रह में है.


बैठे हुए कि लेटे हुए कि सोए हुए कि लुढ़के हुए

हे शूरवीर

लोकल ट्रेन में ब्रह्म मुहूर्त में तुम कहां जा रहे हो

सिर पीछे टिका हुआ है

मुखारविंद जरूरत से ज्यादा खुला हुआ है

भीतर बलगम की घरघराहट है बदबू के भभकों वाली

थोड़ी देर पहले पी चाय की चिपचिपाहट है

उसके नीचे पचे अधपचे खाने की खट्टी लुगदी

बगल में पड़ी नींद की अतृप्त इच्छा गाड़ी के हिचकोलों से ऐंठ ऐंठ जाती है

बहुत सारे कागजों के पुलिंदे हैं पसलियों में फंसे हुए

सूखी हुई सी बैंक की पासबुक

बड़ी बड़ी सी खूंखार मुहरों से बिंधे हुए

खाने को दौड़ते स्टाम्प पेपर

स्कूलों की कापियां फर्र फर्र

रह रह कर उड़ उड़ कर बैठ जाती हैं

यह कैसा विराट रूप है प्यारे

नींद में लुढ़क लुढ़क जाते हुए योद्धा

नल की टूटी हुई टूटी जैसा मुख

छाती में धंसी हुई नली पिचक गई है

ऐंटिबाइटिक्स खा खा कर खुश्की की पर्तें जमी हैं

बीयर से व्हिस्की से रम से कितना किया प्रक्षालन

छाती के फटे तंबूरे के अंदर बसा तुम्हारा घर संसार

नीली फ्रॉक पहने चपल सी एक बच्ची जाले साफ कर रही है

उसे अपनी गुड़िया के लिए जगह बनानी है

अधेड़ सी दिखती नौजवान औरत

पत्थर पर डोसे का आटा पीस रही है

चूड़ियों की खनक से सहम सहम जाती है

भृकुटियां तानकर चूड़ियां कुहनी तक खींच ले जाती है

तुम कबसे यूं ही बैठे हो

हे अवधूत

ट्रेन चली जा रही है

और तुम एक बांबी हो

मिट्टी का ढेर

सांप जिसमें लौटते नहीं

जिनकी तुम नौकरी बजाते हो

उनकी वक्र दृष्टियों ने आर पार छेद डाली है बांबी

हवा गुजरती है तो सीटी बजती है

खरीद कर लाई जिन चीजों को अब तक तुमने खाया है

उनकी प्लास्टिक की थैलियां बची हैं

कभी नहीं गलने वाली

कचरे का ढेर है

तुम्हारा लेखा जोखा है इसमें

तुम्हारी सर्विस शीट पेंशन पास बुक

वोट देने का तुम्हारा पहचान पत्र

तुम्हारी झड़ चुकी जवानी असमय घिरा बुढ़ापा

निश्चित मृत्यु

समाधि में गिरे हुए हे महात्मन्

यह सब कुछ तुम्हारी पिचकी हुई गले की नली से निकल निकल

लोकल ट्रेन के ब्रह्म मुहूर्त में

अनहद में लीन विलीन हो रहा है

और तुम नए दिन की नई पाली में जुतने से पहले

मजे की नींद ले रहे हो

(1998)

10 comments:

  1. क्‍या दृश्‍य खींचा है। बधाई।

    ReplyDelete
  2. धन्‍यवाद मित्रो

    ReplyDelete
  3. सुंदर कविता अनूप जी. अभी अभी आपका ब्लॉग देखा. अच्छा लगा. आपके ब्लॉग को अपने ब्लॉग में जोड़ रहें हैं.

    ReplyDelete
  4. sundar hai,
    वैसे बाँबी अनूप जी , दीमकों की होती है या चींटियों की? मैं काफी समय तलक साँप के बिल के साथ कंफ्यूज़ होता रहा. अभी बाहर हूँ, घर जा कर डिक्शनरी देखूँगा.

    ReplyDelete
  5. बहुत बढ़िया कविता है ! मजा आ गया।

    ReplyDelete
  6. अजेय भाई ! बाँबी होती तो दीमकों की है, लेकिन उनमें साँप अपना घर बना लेते हैं। ऐसे ही चूहों के बिलों में भी साँप अपना घर बना लेते हैं। साँप अक्सर दूसरों के घरों में ही पलते हैं।

    ReplyDelete
  7. धन्‍यवाद भाई परमेंद्र जी

    ReplyDelete