इतनी
जोर का शोर होता था कि खुशी की भी डर के मारे चीख निकल जाती थी
असल में वो खुशी का ही इजहार होता था जो शोर में बदल जाता था
खुशी को और विजय को पटाखों की पूंछ में पलीता लगा कर मनाने का चलन था
सदियों से
ये सरहदों को रोंद कर दूसरे मुल्कों को फतह करने वाले नहीं थे
ये तो अपनी ही जमीन पर ताजपोशी के जश्नों से उठने वालों का कोलाहल होता था
धमाके इतने कर्णभेदी होते थे कि पटाखे चलाना कहना तो मजाक लगता था
विस्फोट ही सही शब्द था बेलगाम खुशी और महाविजय के इस इजहार के लिए
ए के फॉर्टी सेवन की दनदनाती हुई मृत्यु वर्षा की तरह
धुंए और ध्वनि का घटाटोप था आसमान में ऐसा कि हवा सूज गई थी
गूमड़ बन गए थे जगह जगह, कोढ़ के फोड़ों की तरह
जिस भूखंड में जितनी ज्यादा खुशी वहां के अंबर में उतना ही बड़ा और सख्त गूमड़
प्राचीन सम्राटों के अट्टहास ऊपर उठ कर पत्थरों की मानिंद अटके हुए थे
पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण की सीमारेखा पर
उनके नीचे बादशाहों के फिर
राजाओं रजवाड़ों सामंतों जमींदारों सरमाएदारों के ठहाकों के रोड़े
हैरानी तो यह थी लोकतंत्री राजाओं जिन्हें जनता के प्रतिनिधि कहा जाता था
उनकी पांच साला जीतों का विस्फोट भी
आसमान में चढ़ कर सबके सिरों पर लटक गया था
गूमड़ दर गूमड़
वायुमंडल में बनी इस ऊबड़-खाबड़ लोहे जैसी छत में
परत दर परत पत्थर हो चुकी खुशियां थीं
असंख्य विजेताओं पूर्वविजेताओं की
धरती से ऊपर उठती
आसमान का इस्पाती ढक्कन बनी हुई
दंभ का सिंहनाद
गूमड़दार लोहे की छत की तरह था
जिसमें से देवता क्या ईश्वर भी नहीं झांक सकता था
दनदनाते विजेताओं के रौंदने से उड़ रही धूल ने सब प्राणियों की आंखों को लगभग फोड़ ही डाला था
पीढ़ी दर पीढ़ी
जीत की किरचों से खून के आंसू बहते थे अनवरत
जिसे आंखों में नशीले लाल डोरे कहा जाता था
जड़ता के खोल में बंधुआ होती जनता को
हर दिन महाकाय होते जश्न का चश्मदीद गवाह घोषित किया जाता था
सदियों से
असल में वो खुशी का ही इजहार होता था जो शोर में बदल जाता था
खुशी को और विजय को पटाखों की पूंछ में पलीता लगा कर मनाने का चलन था
सदियों से
ये सरहदों को रोंद कर दूसरे मुल्कों को फतह करने वाले नहीं थे
ये तो अपनी ही जमीन पर ताजपोशी के जश्नों से उठने वालों का कोलाहल होता था
धमाके इतने कर्णभेदी होते थे कि पटाखे चलाना कहना तो मजाक लगता था
विस्फोट ही सही शब्द था बेलगाम खुशी और महाविजय के इस इजहार के लिए
ए के फॉर्टी सेवन की दनदनाती हुई मृत्यु वर्षा की तरह
धुंए और ध्वनि का घटाटोप था आसमान में ऐसा कि हवा सूज गई थी
गूमड़ बन गए थे जगह जगह, कोढ़ के फोड़ों की तरह
जिस भूखंड में जितनी ज्यादा खुशी वहां के अंबर में उतना ही बड़ा और सख्त गूमड़
प्राचीन सम्राटों के अट्टहास ऊपर उठ कर पत्थरों की मानिंद अटके हुए थे
पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण की सीमारेखा पर
उनके नीचे बादशाहों के फिर
राजाओं रजवाड़ों सामंतों जमींदारों सरमाएदारों के ठहाकों के रोड़े
हैरानी तो यह थी लोकतंत्री राजाओं जिन्हें जनता के प्रतिनिधि कहा जाता था
उनकी पांच साला जीतों का विस्फोट भी
आसमान में चढ़ कर सबके सिरों पर लटक गया था
गूमड़ दर गूमड़
वायुमंडल में बनी इस ऊबड़-खाबड़ लोहे जैसी छत में
परत दर परत पत्थर हो चुकी खुशियां थीं
असंख्य विजेताओं पूर्वविजेताओं की
धरती से ऊपर उठती
आसमान का इस्पाती ढक्कन बनी हुई
दंभ का सिंहनाद
गूमड़दार लोहे की छत की तरह था
जिसमें से देवता क्या ईश्वर भी नहीं झांक सकता था
दनदनाते विजेताओं के रौंदने से उड़ रही धूल ने सब प्राणियों की आंखों को लगभग फोड़ ही डाला था
पीढ़ी दर पीढ़ी
जीत की किरचों से खून के आंसू बहते थे अनवरत
जिसे आंखों में नशीले लाल डोरे कहा जाता था
जड़ता के खोल में बंधुआ होती जनता को
हर दिन महाकाय होते जश्न का चश्मदीद गवाह घोषित किया जाता था
सदियों से
यह कविता अकार के ताजा अंक में छपी हैं
No comments:
Post a Comment