Thursday, December 27, 2018

जब दर्द ही सुख हो



तिब्‍बती कवि लासंग शेरिंग से कुछ साल पहले धर्मशाला मैैक्‍लोडगंज में भेंट हुई थी। तिब्‍बत की आजादी के लिए संघर्ष करने वाला कवि मैक्‍लोडगंज में बुुक वर्म नाम की किताबों की दुकान चला कर अपना जीवन चलाता हैै और अपने मुल्‍क की आजादी के ख्‍वाब देखता है। लासंग की चार कविताएं यहांं बारी बारी से दी जा रही हैैं। ये चार कविताएं कवि ने बुक मार्क की तरह छाप रखी थीं जो उसकी किताबों की दुकान पर पाठक ग्राहकों को सहज ही उपलब्‍ध थीं। इनमें से सबसे पहले आपने पढ़ी भस्‍म होता बांस का पर्दा । अब पढ़िए यह कविता- 



जब दर्द ही सुख हो
कब आएगा वो वक्‍त
जब सच में कह सकूंगा मैं
कह सकूंगा अपने सारे हिंदुस्‍तानी दोस्‍तों से
लौट रहा हूं हमेशा के लिए
हमेशा के‍ लिए अपनी मातृभूमि को

क्‍या आएगा वो वक्‍त कभी
जब आखिरकार करने शुक्रिया
शुक्रिया मैं भारतवासियों का
और कह सकूं लौट रहा हूं हमेशा के लिए
हमेशा के लिए लौट रहा हूं तिब्‍बत को ?

मेरा पिट्ठू है भारी मेरी पसंदीदा किताबों से
कंधे दुख रहे हैं उनके भार से
मेरे पैरों में छाले कई दिन चल चल के
पर हर पीड़ा है सुख क्‍योंकि
मैं लौट रहा हूं मातृभूमि को
मेरा चेहरा मेरी अंगुलियां ठंड से जम रही हैं
मेरी देह के हर हिस्‍से में दर्द है
पर तिब्‍बत है बस अगले दर्रे के पार
मेरे दिल में गर्मजोशी और खुशी भरपूर
और देह का हर दर्द नहीं है दर्द बल्कि सुख है

कब ? कब आएगा वो वक्‍त
कब लंबे पचास बरस
लगेंगे कल की सी बात ?
और दर्द एक सुख
और हर दुख होगा- बीते कल की बात






Thursday, December 20, 2018

भस्म होता बांस का पर्दा



तिब्‍बती कवि लासंग शेरिंग से कुछ साल पहले धर्मशाला मैैक्‍लोडगंज में भेंट हुई थी। तिब्‍बत की आजादी के लिए संघर्ष करने वाला कवि मैक्‍लोडगंज में बुुक वर्म नाम की किताबों की दुकान चला कर अपना जीवन चलाता हैै और अपने मुल्‍क की आजादी के ख्‍वाब देखता है। लासंग की चार कविताएं यहांं बारी बारी से दी जा रही हैैं। ये चार कविताएं कवि ने बुक मार्क की तरह छाप रखी थीं जो उसकी किताबों की दुकान पर पाठक ग्राहकों को सहज ही उपलब्‍ध थीं। इनमें से सबसे पहले पढ़िए यह कविता- 

भस्‍म होता बांस का पर्दा
हमने बर्लिन की दीवार को ढहते देखा है
इसके साथ आजादी का घड़ियाल बजते देखा है
क्‍यों, फिर क्‍यों हम करें यकीन
बनी रहेंगी जेल की दीवारें
हमेशा हमेशा के लिए

हमने लोहे के पर्दे का ध्‍वंस होते देखा है
इसके साथ पुराने मुल्‍कों को आजादी में उगते देखा है
क्‍यों, फिर क्‍यों हम करें यकीन
बना रहेगा बांस का पर्दा
हमेशा हमेशा के लिए

हम जानते हैं हमारे बहादुरों ने हराया था
कभी मध्‍य युग की राजशाहियों को
क्‍यों, फिर क्‍यों हम करें यकीन
यह स्‍वघोषित 'मातृभूमि' बनी रहेगी
हमेशा हमेशा के लिए

हमें खबर है सारे मानव इतिहास में
बादशाहियां आती हैं जाती हैं
साम्राज्‍य बनते हैं फिर गिरते हैं
कोई बादशाही न बादशाह बचता है
हमेशा हमेशा के लिए

हमने देखा है अपनी ही जिंदगी में
उखाड़ सकते हैं तानाशाहों को
हरा सकते हैं मगरूर शाहों को
दमन चल नहीं सकता
हमेशा हमेशा के लिए

मैं देखता हूं जेल की दीवारें ढह रही हैं
मैं देखता हूं हमारा दमन खत्‍म होने को है
मैं देखता हूं खत्‍म होती है जलावतनी
मैं दखता हूं बांस का पर्दा भस्‍म हो रहा है
हमेशा हमेशा के लिए

आओ मेरे तिब्‍बती भाइयो न रहें हम बैठे न इंतजार करते
आओ मेरे तिब्‍बती भाइयो हौंसला न छूटे
आओ मेरे तिब्‍बती भाइयो मिल कर उठ खड़े हों
चलो चलें आजादी के लिए - हम हो सकते हैं आजाद
                  आओ लड़ें आजादी के लिए - हो के रहेगा तिब्‍बत आजाद




Sunday, October 21, 2018

लिखते समय बेचने का विचार नहीं होता


दिव्‍य हिमाचल से बातचीत
हिमाचल प्रदेश के एक दैनिक दिव्‍य हिमाचल ने लिखने पढ़़ने वालों के साथ बातचीत की एक श्रृंखला शुरू की है। इसमें मेरी बातचीत 18 अगस्‍त 2018 को प्रकाशित हुई थी जो यहां दी जा रही है। 



दिव्‍य हिमाचल : अपने भीतर के विद्रोह का संवाद अगर कविता है, तो सामाजिक बेड़ियों का टकराव क्या कहानी की वजह है या इससे हटकर भाषाई अर्थ का सम्मोहन ही रचना है?
अनूप सेठी : मुझे लगता है रचना के पीछे कोई एक ही कारक नहीं होता है और रचना चाहे कविता हो कहानी हो या उपन्यास हो, लिखने के क्या कारण और क्या प्रेरक अथवा उत्‍प्रेरक तत्व होते हैं उन्हें गिनाना कठिन काम है। भाषा का उचित प्रयोग अभीष्ट होता है। भाषा का सम्मोहन कलावाद की तरफ ले जाता है या लफ्फाजी में गर्क होता है।

दिव्‍य हिमाचल : अभिव्यक्त शिल्प के करीने में सजी कविता क्या अपने द्वंद्व से मुक्त हो रही है या वक्त की विद्रूपता, सृजन की कोख तक हमलावर हो चुकी है?
अनूप सेठी : यह हमेशा ही होता आया है कि कुछ रचनाकार शिल्प के जाल में फंसे रहते हैं और कुछ विद्रूपता से आक्रांत रहते हैं। लेकिन मेरी समझ से रचना केवल प्रतिक्रिया नहीं होती। गझिन आंतरिक प्रक्रिया के बाद ही कविता लिखी जाती है। इस प्रक्रिया की व्याख्या करना कठिन है। और विषय-वस्तु अपना शिल्प स्वयं चुनती है।
 
दिव्‍य हिमाचल : पुरस्कारों के पालने में समय के तेवर सो गए या जख्मी माहौल की खिन्नता में युग से अलग, अपनी धारा में रहने लगा लेखक। क्या लेखन में सहनशीलता बढ़ रही है या कहीं कोई आज भी असंतुष्ट नवप्रयोग की सूली पर असहिष्णु ठहराया जा रहा है?
दिव्‍य हिमाचल : पुरस्कारों का प्रमाद कुछ हद तक व्याप्त प्रतीत होता है। लेकिन सारे कुएं में भांग पड़ी हो यह सत्य नहीं है। लेखक अकेला ही होता है। लेकिन वह अपने युग से अलग नहीं होता। पीछे नजर दौड़ाए बिना वह अपने युग को पहचान नहीं सकता और अपने युग को पहचाने बिना आगे देख नहीं सकता। यह संगुंफन उसके एकान्त में भी जारी रहता है। सहनशीलता, असंतोष, नव प्रयोग जैसी अतियां मुझे नजर नहीं आतीं। अलबत्ता एक तरह की हताशा और चुप्पी का एहसास कभी कभी होता है।

दिव्‍य हिमाचल : सामाजिक आलोचना के भंवर और मनुष्यता के संरक्षण की राह में, वर्तमान कविता की स्थिति, तत्परता तथा ताप को आप कैसे देखते हैं?
अनूप सेठी : जैसे कि कहा जाता है कि कविता एक भूमिगत (अंडरग्राउंड) गतिविधि है। समाज में उसकी प्रकट उपस्‍थिति नहीं है। यह कहीं कोने अंतरों में गुपचुप संवाद करती मिलेगी। इसका काम बेमालूम ढंग से चला रहता है। समाज की संवेदना की एक नब्‍ज़ है कविता। मनुष्‍यता ही क्‍यों सम्‍पूर्ण प्रकृति ही कविता की चिंता और चिंतना के केंद्र में है। बाहरी तौर पर यह कर्म नकारा, बेमालूम और निष्‍प्रभावी लगता है। लेकिन सभ्‍यता संस्‍कृति की दीर्घ यात्राओं में मंद और क्षीण स्‍वर की भी उपस्‍थिति रहती है। और उसे सुनने वाले जिज्ञासु कान भी मौजूद रहते हैं। मात्रा का महत्‍व नहीं है। इसका अस्‍तित्‍व रहता आया है। अल्‍पता के समान, सूक्ष्‍मता के समान इसका भी अस्‍तित्‍व है।
  
दिव्‍य हिमाचल : क्या समाज की प्राथमिकताओं से साहित्य की जगह सिमट रही है?
अनूप सेठी : कई बार लगता है कि सिमट रही है। यह भी लगता है कि निकट अतीत में साहित्‍य समाज की प्राथमिकताओं में रहा भी नहीं है। हमारा समाज भाषा को महज प्रेषण का माध्‍यम समझता आया है, भाषा से उसने प्रेम नहीं किया। सत्‍ता की भाषा से वह दबता रहा। साहित्‍य का संस्‍कार और पठन पाठन की जैसी परंपरा बांग्‍ला, मलयालम, मराठी आदि भाषाओं में रही वैसी हिंदी प्रदेशों में नहीं रही। तथाकथित भोला-भोला पहाड़ी जनमानस भी इस ओर आकर्षित नहीं हो पाया। कला और शास्‍त्रीय संगीत को भी देशनिकाला ही मिला रहा। ललित कलाओं के कोई भी रूप हमारे दैनंदिन जीवन के अंग नहीं रहे। हम चालू किस्‍म की संस्‍कृति के उपभोक्‍ता रहे, उसके प्रयोक्‍ता या प्रैक्‍टीशनर नहीं रहे। ऐसे में संस्‍कृति परजीवी और प्रदर्शनधर्मी वस्‍तु बन कर रह जाती है। जिस तरह लोकगीत और लोकसंगीत सामूहिक चित्त में रहा है वैसी जगह साहित्‍य और अन्‍य कलाओं की नहीं बन पाई। लोक गीत-संगीत को फिल्‍मी संगीत ने पीछे धकेल दिया। एक तरह से वही नया लोकसंगीत है। और अब अधुनातन सोशल मीडिया पुराने माध्‍यमों को आक्रामकता से अपदस्थ करता जा रहा है। सोशल मीडिया की प्रकृति और स्‍वरूप उसके जरिए प्रेषित कथ्‍य को अत्‍यधिक प्रभावित कर रहा है। यह सामूहिक स्‍मृति और मूल्‍य-चेतना का ध्‍वंस करने में अग्रणी है। जीवन की प्राथमिकताएं अधिक उपयोगितावादी हुई हैं। उपयोगिता जहां प्रमुख हो, वहां कोई भी कर्म निर्ब्‍याज नहीं होता। 
            
दिव्‍य हिमाचल : मनुष्यता को सहेजने में कवि की भूमिका। कवि दृष्टि से मानव विरोधी क्या है?
अनूप सेठी : कवि की केंद्रीय चिंता में सम्‍पूर्ण प्रकृति है। मनुष्‍यता उसका एक अंश है। मनुष्‍य अपनी विकास यात्रा के प्रति ही दिग्‍भ्रमित है। वह नष्‍ट करके ही सीखता प्रतीत होता है। वीर भोग्‍या वसुंधरा जैसी दंभी पुरुषवादी अवधारणा समग्रता में मनुष्‍य और मनुष्‍यता विरोधी अवधारणा है। प्रकृति पर विजय पाना इसका अभीष्‍ट है, जबकि जरूरत प्रकृति के साहचर्य की है। इसलिए यह विनाशकारी अवधारणा प्रतीत होती है।
    
दिव्‍य हिमाचल : कविताओं-कहानियों के परिवेश से कितनी भिन्न है रिश्तों की वर्तमान दुनिया?
अनूप सेठी : हम तो यही सुनते आए हैं कि साहित्‍य समाज का दर्पण होता है। जो जीवन में है वही साहित्‍य में। मनोरंजन से आगे बढ़कर सोचने को मजबूर करनेवाला। प्रश्‍नाकुल करने वाला।

दिव्‍य हिमाचल : बिकते साहित्य से अलग सृजन की प्रतिबद्धता को कैसे चुनते हैं। प्रश्न जो अब भी कविता के कंधे पर सवार होकर आपसे रूबरू होते हैं?
अनूप सेठी : लिखते समय उसे बेचने का विचार सामने नहीं होता है। बिकेगा इसलिए लिख लिया जाए, यह बात भी नहीं बनती। पाठक तक पहुचने की ललक और चिंता अवश्‍य होती है। रचनात्‍मकता के अपने ही दबाव होते हैं। वही लेखन की तरफ ले जाते है। कविता के कंधे पर सवार होकर प्रकट होने वाले प्रश्‍नों को पहचानना और उनकी गिनती करना मुश्‍किल है।

दिव्‍य हिमाचल : आदमी के खंडहर बनते देर नहीं लगती, तो फिर सृजन के संघर्ष में फरियाद किससे और मुराद किससे?
अनूप सेठी : फरियाद तो खंडहर से ही करनी होगी। आदमी में प्राण-प्रतिष्‍ठा करने का काम संस्‍कृति करती है। उसे खंडहर भी संस्‍कृति ही बनाती है। जिस तरह की संस्‍कृति हम रचेंगे वैसे ही मनुष्‍य हम गढ़ेंगे, जीवित और जिंदादिल या मृत और यंत्रवत्। चुनाव स्‍पष्‍ट है – हमें सकारात्‍मक धारा का वरण करना होगा। यह हमारा निजी आत्‍मसंघर्ष भी है, सामूहिक जिम्‍मेदारी भी।    

दिव्‍य हिमाचल : 'मैंके पिंजरे से बाहर कितनी सार्थक है कविता?
अनूप सेठी : कविता भले ही मैं से आरंभ होती हो, पर मैं का अतिक्रमण किए बिना संभव नहीं होती। अनुभव निजी होता है, उसे सार्वभौमिकता की राह पर ले जाना होता है। मैं का विस्तार भी होता है परकाया प्रवेश भी होता है। कितनी सार्थक या कितनी निरर्थक होती है कविता, यह तो पता नहीं, पर इन माध्‍यमों से न सिर्फ व्‍यापकता आती है, रचना परतदार भी बनती है।
       
दिव्‍य हिमाचल : मुंबई में समुद्र या कविता के किनारे आपकी अनुभूति जब पहाड़ की परछाई में पलती है?
अनूप सेठी : हर व्‍यक्‍ति के जीवन में कुछ दौर होते हैं। एक समय था पहाड़ की प्रमुख उपस्‍थिति थी। उसी तरह समुद्र की थी। ये दोनों भौगोलिक स्‍थितियां मेरे लिए भिन्‍न जीवन शैलियों की परिचायक रही हैं। समुद्र केवल भौतिक अवस्‍थिति न होकर महानगरीय जीवन के अथाह विस्तार का रूपक भी रहा। जैसे पहाड़ सुंदर और कठिन जीवन का रूपक रहा। धीरे धीरे ये उपस्‍थिति सूक्ष्‍म होकर शायद मेरी चेतना का अंग बनी है।
   
दिव्‍य हिमाचल : आपके लिए कविता के किस अक्स में जिंदगी का उत्साह परवान चढ़ता है और कहां अधूरेपन की विचित्र परिस्थितियों का स्मरण, अटके संवाद की दीवारों पर कोई विराम लिख जाता है?
अनूप सेठी : चाहे जैसी भी हो, कविता के लिखे जाने के बाद एक स्फूर्ति और उत्‍साह का संचार होता है। आरंभ से ही कविता के लिखे जाने की स्‍थितियां कम होती रही हैं, अन-लिखे रह जाने की अधिक। वह अधूरापन अधिक कचोट भरा होता है।

Thursday, September 20, 2018

विष्‍णु खरे


विष्‍णु खरे : अधूरी रह गई एक बातचीत, रमेश राजहंस के घर 


विष्‍णु खरे : जब मैं उन्‍हें विजय कुमार जी के घर ले गया 


विष्‍णु खरे : विजय कुमार जी के साथ हमारे घर पर


विष्‍णु खरे : काल और अवधि के दरमियान की प्रति 


विष्‍णु खरे: पाठान्‍तर की प्रति


लिखते कुछ बन नहीं रहा। 







Sunday, June 10, 2018

चौबारे पर एकालाप



चौबारे पर एकालाप, दूसरा कविता संग्रह इस साल यानी 2018 में छप गया, ज्ञानपीठ प्रकाशन से। पहला संग्रह जगत में मेला आधार प्रकाशन से सन 2002 मेंछपा था। उसमें 2002 से पहले करीब बीस साल की चुनी हुई कविताएं थींं। इसमें 2002 और उसके बाद करीब 15 साल की कविताएं हैं। इस संग्रह का ब्लर्ब भी विजय कुमार जी ने लिखा है।   


अपने इस दूसरे कवितासंग्रह में अनूप सेठी की ये कविताएं एक विडम्बनात्मक समय-बोध के साथ जीने के एहसास को और सघन बनाती हैं औसत का सन्दर्भ, नये समय के नये सम्बन्ध, खुरदुरारापन, स्थितियों के बेढब ढांचे, वजूद की अजीबोगरीब शर्तें, तेजी से बदलता परिवेश जिनमें जीवन जीने की बुनियादी लय ही गड़बड़ायी हुई है   अपने इस वर्तमान को कवि देखता है, रचता है और कई बार उसका यह विडम्बना बोध सिनिकल होने की हदों को भी छूने लगता है‘‘ फिर भीख मांगी / गिड़गिड़ाए / खीसें निपोरी / अनचाहा बोला / मनमाना सुना / चाहा पर अनसुना नहीं कर पाए एक तर्कहीन समय और बहुत सारे छद्म के बीच जीते हुए इन कविताओं का अन्दाज़ किसी हद तक एक अगंभीर मुद्रा को अपना औजार बनाता है जीवन जिसमें सपने, स्मृतियां, उदासी, खीझ, तिक्तता और लाचारी एक दूसरे में घुल मिल गये हैं    इन कविताओं में बहुत सारे विषय और परिस्थितियां हैं,  मूर्त और अमूर्त स्थितियों का मिश्रण है, परिदृश्य की एक स्थानिकता है,  एक धीमी लय, एक तलाश और अस्त व्यस्तता है, जगमगाहट के पीछे से झांकते अंधेरे कोनेकुचाले हैं, विद्रूपताएं हैं और स्थिति विपर्यय का एहसास है सत्ता के नुमाइंदे जिस शक्ति-तंत्र को एक आम आदमी के जीवन में रचते हैं, उन नुमांइदों की आवाज को जानना है, जिसमें ‘‘ कोई सन्देह, भय / भर्राई कर्कश हई कभी / हमेशा सम पर थिर  इस शक्तितंत्र में घिरे हुए सामान्य जन की एक गृहस्थी है, जहां घरकुनबे की मार्मिकता है, जहां वह खुद के पास खुद होने के एहसास को पाना चाहता है एक जगह कवि लिखता है ‘‘ बच रहे किनारे पर /  जैसे बच रही पृथ्वी पर / चल रहे थे चींटियों की तरह / हम तुम / जैसे सदियों से चलते चले आते हुए / अगल बगल जाना वह कुछ तो था  अपनी किसी अस्मिता  को पाने की यह आकांक्षा, कुछ बचा लेने की तड़प, मनोभावों का विस्तार, जहां अपनी दुनिया में थोडी देर के लिये भी लौटना कवि को ‘‘ सड़क पर झूमते हुए हाथियों की तरह प्रतीत होता है, किसी मार्मिक व्यंजना को रचता है कवि के पास एक औसत नागरिक जीवन का रोजनामचा है, जन संकुलता है, यान्त्रिक जीवन शैली में फंसे रहने की बेचैनी, बेदर्द हवाले और नाटकीय स्थितियां हैं, कुछ बीतते जाने के एहसास हैं  और इसी के साथ करुणा में भीगे कुछ प्रच्छन्न सन्दर्भ हैं, कुछ अप्रत्याशित उद्घाटन हैंवह सब जो आज हमारे लिये एक कविता लिखने की प्रासंगिकता को रचता है सजगता, एकाग्रता और मर्म बोध के साथ इन कविताओं से उभरते ये बहुत सारे निहितार्थ इस संग्रह की कविताओं को कवि की काव्ययात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित करते प्रतीत होते हैं 

                                            - विजय कुमार