Monday, May 1, 2017

धोंडी दगड़ू

संजय कुमार 


मजदूर दिवस पर


धोंडी दगड़ू
(मुंबई शहर में 26 जुलाई 2005 को आई बाढ़ के बाद)

हमने उन्हें कोसा
पानी नहीं बिजली नहीं
हम पैदल चलकर आए थे मीलों
बारिश में भीगते हुए
मरकर पहुंचे
ब्रेड तक नहीं
सरकार निकम्मी कुछ करती नहीं

n

धोंडी दगड़ू ने कचरा भरा डंपर में चार दिन लगातार
वो तो उसे अभ्यास था गटर में उतरने का
इसलिए भर पाया सड़ा हुआ कचरा
उसने फिर कचरा भरा दस दस बार
फिर फिर भरा

इस बार मरी भैंस को ढोने में लगना पड़ा उसे
दारू पी के उतारा जाता था गटर में
इस बार कौन पूछता है
बोमा बोम करते हैं सब
भूत की तरह लगा रहा धोंडी दगड़ू

इस बार गटर से मरा हुआ मानुस खींचना पड़ा
तब जाकर रास्ता साफ हुआ गंदे पानी का
चूड़ी एक टूटी मरी हुई कलाई में
दगड़ू का हाथ सन गया खून से
जिंदा था खून
दगड़ू के हाथ से निकल रहा था खून

भागता गया मीलों
अपनी खोली की तरफ
खोली कहां?
मैदान था वहां
मज्जा को खुरच के बचे कंकाल सा
जल प्रलय के बाद
किधर गई औरत उसकी
चील बैठी थी पत्थर पर खिलखिलाती
बोली
वो गई पानी के अंदर
खोली के संग
तू जा कचरा संभाल
ड्यूटी बजा

दगड़ू ने पत्थर मारा खींचकर
चील भक्क से फट गई टीवी स्क्रीन की तरह
दगड़ू ने अपने भेजे को हाथ में लिया
और गटर में उतर गया

वहां उसने देखा
डरे हुए से कुछ लोग राशन की लाइन में खड़े थे
कुछ लोग लूट खसोट में लगे थे
कुछ हंस रहे थे राक्षसों की तरह

n


आज धोबी मेरी कमीज प्रेस करके ले आया
बाई भी आ गई काम पर
इंतजार में हूं महेश भट्ट की पीआईएल किस करवट बैठती है
शेयर बाजार इन दिनों ऐतिहासिक ऊंचाई पर रहा है
कुछ लोग इस तरह भी सोचते हैं
हजारों करोड़ का नुकसान मतलब लाखों करोड़ का नवनिर्माण

क्या सार यही है कि मैं आखिर सोचूं कि मैं किस तरह बच रहूं
किस तरह बचा लूं अपनी दुनिया?

कहां से शुरू हो कहां पे खत्म हो मेरी दुनिया


कुछ ऐसा नहीं हो सकता कि हमें शर्म न आए अपने जीने पर? n

6 comments:

  1. आदरणीय ,सुन्दर व विचारणीय रचना, किन्तु मेरे शब्दकोष में शब्द नहीं हैं कि इसकी व्याख्या कर सकूँ! ,परन्तु प्रस्तुत रचना पढ़ने का सौभाग्य मिला मेरे जैसे युवा कवि के लिए बहुत हर्ष का विषय है ,आभार। "एकलव्य"

    ReplyDelete
    Replies
    1. ध्रुव सिंह जी आपका आभार

      Delete
  2. आजकल यही तो हो रहा है अपने में गुम होता जा रहा इंसान
    बहुत बढ़िया रचना
    आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनें

    ReplyDelete
  3. धन्‍यवाद कविता जी

    ReplyDelete
  4. निमंत्रण :

    विशेष : आज 'सोमवार' १९ फरवरी २०१८ को 'लोकतंत्र' संवाद मंच ऐसे ही एक व्यक्तित्व से आपका परिचय करवाने जा रहा है जो एक साहित्यिक पत्रिका 'साहित्य सुधा' के संपादक व स्वयं भी एक सशक्त लेखक के रूप में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। वर्तमान में अपनी पत्रिका 'साहित्य सुधा' के माध्यम से नवोदित लेखकों को एक उचित मंच प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। अतः 'लोकतंत्र' संवाद मंच आप सभी का स्वागत करता है। धन्यवाद "एकलव्य" https://loktantrasanvad.blogspot.in/

    टीपें : अब "लोकतंत्र" संवाद मंच प्रत्येक 'सोमवार, सप्ताहभर की श्रेष्ठ रचनाओं के साथ आप सभी के समक्ष उपस्थित होगा। रचनाओं के लिंक्स सप्ताहभर मुख्य पृष्ठ पर वाचन हेतु उपलब्ध रहेंगे।

    ReplyDelete